न्यूज रणजीत जीनगर
जोधपुर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में प्राथमिक सहायता एव दक्षता बैज में स्काउट एंड गाइड को डॉक्टर राजेंद्र तातेड जी के द्वारा *सीपीआर*cpr के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
 जिसमें  सीपीआर कैसे दिया जाता है कितने समय दिया जाता है हम किसी भी आदमी की जान बचाने में सक्षम हो सकते हैं इसकी जानकारी स्काउट एंड गाइड को प्रदान की गई इस मौके पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित स्काउट सीओ स्काउट छतर सिंह, सीओ गाइड निशु कंवर ,गाइडर शशि शर्मा ,
श्रीमती विमला, श्रीमती अरुणा सोलंकी ,स्वाति सिंह ,श्री अनिल शर्मा श्री महेंद्र सिंह जी , श्री गोपाल लाल बोहरा 
व समस्त स्काउट गाइड उपस्थित थे राष्ट्रपति रेंजर अवार्ड पाठ्यक्रम के तहत
सेवा कार्य रेंजर जीतू , खुशी व नीलम के द्वारा दी जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने