औरैया // मथुरा में रोडवेज बस में आग लगने की घटना से भी विभाग सबक नहीं ले पाया है परिवहन विभाग में आज भी जर्जर बसें सड़कों पर दौड़ रहीं हैं बसों में आधुनिक संसाधन तो दूर बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं चालकों ने कई बार समस्याओं के बारे में बताया लेकिन कोई सुधार आज तक नहीं हुआ मजबूरी में चालक खतरों के बीच सफर तय कर रहे हैं ऐसे में यात्रियों की जान भी जोखिम में रहती है औरैया डिपो की पड़ताल की गई तो बसों के अंदर की जर्जर व्यवस्था सामने आई शुक्रवार को डिपो में कई बसें इटावा और दिल्ली से आकर खड़ी थीं कई बसों में अग्निशमन यंत्र और फर्स्ट एड किट नहीं थे स्टीयरिंग और गियर बाक्स के पास की स्थिति जर्जर दिखी बसों में खुली और कई जगह लटकती हुई वायरिंग मिली कई बसों में इंजन का तेल रिसता नजर आया जर्जर तार और रिसते तेल से शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका रहती है औरैया डिपों में कुल 66 बसें है, इन बसों में प्रतिदिन हजारों लोग सफर करते हैं डिपों में मौजूद कुछ चालकों और परिचालकों ने बात करने पर बताया कि बसों की हालत स्वयं देखकर सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है चालकों ने बताया कि कई बसों की हालत बुरी तरह खराब हैं कई बार समस्याएं अधिकारियों को बताई जा चुकी हैं वर्कशॉप में चल रहा था मरम्मत का काम डिपो स्थित वर्कशॉप में बसों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है शुक्रवार को पांच-छह बसों की डेंटिंग-पेंटिंग के साथ इंजन में तकनीकी कार्य कराया जा रहा था कुछ बसें काफी दिनों से खराब खड़ी हैं कर्मचारियों ने बताया कि उनके पुर्जे मंगवाए गए हैं, जल्द ही इन्हें ठीक किया जाएगा जर्जर बसों में सफर मजबूरी आजमगढ़ जा रहे उमेश ने बताया कि सरकारी बसों की स्थिति खराब है सीटों से लेकर खिड़की तक जर्जर हैं। अन्य तकनीकी खामियां भी हैं किराया पर्याप्त होने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं विभाग को यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए बस में सुरक्षा के नहीं इंतजाम इटावा जा रहे सुरजीत कुमार ने बताया कि वह कानपुर से जिस बस में सवार हुए थे, उस बस अग्निशमन यंत्र, मेडिकल किट जैसे इंतजाम नहीं थे रास्ते में किसी तरह की समस्या हो तो संसाधन जुटाना मुश्किल होगा यात्रियों की जान जोखिम में रहती है ARM आर एस चौधरी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिदिन चालकों और कर्मचारियों की काउंसलिंग की जाती है बसों का तकनीकी टीम निरीक्षण भी करती है जिन बसों में खामियां है, उन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने