एमएलसी चुनाव ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। एमएलसी चुनाव के लिए नाम वापसी वाले दिन यानी आज वाराणसी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण सिंह ने अपना पर्चा वापस ले लिया। उनकी पत्नी व पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में डटी हैं।
अब वाराणसी में एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अन्नपूर्णा सिंह पत्नी बृजेश सिंह, भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा सिंह पटेल और समाजवादी पार्टी से उमेश मैदान में हैं। इससे पहले लोक दल के प्रत्याशी जयराम पांडेय का पर्चा जांच के दौरान खारिज कर दिया गया था। 9 अप्रैल को मतदान सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना 12 अप्रैल को पहड़िया में होगी। दूसरी बार निर्दल प्रत्याशी के तौर पर्चा भरा था। वर्ष 2016 में हुए विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह को भाजपा ने समर्थन दिया था। उन्होंने सपा की निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीना कुमारी को करीब 19 सौ मतों से पराजित किया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने