औरैया // इटावा से भागने वाले बंदी को झांसी ले जा रहे चारों सिपाही औरैया जिले के थे इसलिए इन सभी को ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए चारों सिपाहियों के निलंबन के लिए पुलिस अधीक्षक ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है इटावा जेल में बंद लूट के आरोपी सौरभ सक्सेना को औरैया के पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल अतर सिंह, संजीव कुमार, ब्रजेश कुमार और ब्रजेश कुमार पेशी पर शुक्रवार की देर रात झांसी ले जा रहे थे इटावा रेलवे स्टेशन से आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया पूरे प्रकरण की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने चारों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है इसके सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव आयोग को चारों पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है आदेश आते ही चारों को निलंबित कर दिया जाएगा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सौरभ सक्सेना लगभग तीन माह पूर्व सदर कोतवाली औरैया में लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने