हिंदी संवाद न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट
नीरज कुशवाहा

केसरिया गुलाल से हिन्दू समाज जन ने फाग यात्रा के दौरान जमकर खेली होली

कोरोना के बाद सर्वे समाज की ऐतिहासिक रही रंग पंचमी

आलीराजपुर।

पहली बार हिन्दू समाज की फाग उत्सव यात्रा का आगाज हुआ अलीराजपुर नगर में समस्त हिन्दू समाज की बच्चे, महिलाएँ, पुरुष, बुजुर्ग, सभी शामिल हुए, नगर में यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ, लोगो मे फाग उत्सव यात्रा को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया, यात्रा में केसरिया गुलाल की फायर मशीन के माध्यम वर्षा की गई, राम भगवान की चलित झांकी, व DJ रहा आकर्षक का केंद्र, पूरा नगर केसरिया गुलाल से रंगीन हो गया, भगवामय हो गया, गुलाब के फूलो की पुष्प वर्षा भी की गई, DJ की धुन पर महिला, पुरूष, बच्चे सभी जमकर थिरके, यात्रा में हाथों में कई लोगो ने केसरिया झंडे ले रखे थे जो लहराते हुए नजर आए।
फाग यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन का अमला भी तैनात रहा, यह फाग उत्सव यात्रा बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए रामदेव मन्दिर चौराहा पर पहुँची जहाँ स्वल्पाहार के आहार के साथ समापन हुआ, समापन के दौरान फायर ब्रिगेड से पानी की वर्षा की गई इस दौरान महिला, पुरूष, बच्चे, युवतियां, सभी ने DJ की धुन पर डांस भी क़िया, फाग उत्सव समिति ने नगर के समस्त हिन्दू समाज का आभार भी माना।

हिंदी संवाद न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट अलीराजपुर
नीरज कुशवाहा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने