*रफ़्तार का कहर रोडवेज बस की ठोकर से मां और बच्चे की हुई मौत* 

*घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया*

*डॉक्टरों ने मां और बच्चे को किया मृत घोषित*


*संवाददाता राम कुमार यादव*

बहराइच। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली इलाके के महसी बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार  रोडवेज ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार मां, बेटे की मौत हो गई जबकि पिता व पुत्री की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि दरगाह  इलाके के मंसूरगंज निवासी पूनम कश्यप ब्लॉक तेजवापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय सबलापुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थी। मंगलवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद पति शकील अहमद व एक वर्ष के बेटे व लगभग दो वर्षीय बेटी के साथ वह स्कूटी से घर के लिए रवाना हुए। महसी बस स्टैंड के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। सड़क पर खून से लथपथ पड़ी शिक्षिका व परिवारजन को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। पिता व पुत्री की हालत चिंताजनक बनी हुई है। चौकी प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। बस को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फरार चालक की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। आरोपित जल्द ही गिरफ्त में होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने