*कश्मीरी एप्पल बेर की खेती करने वाले छात्र हुआ सम्मानित*

*उत्तर प्रदेश महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित*



जरवल(बहराइच) प्रगतिशील किसान मोहम्मद समीर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी वेन पटेल ने कश्मीरी एप्पल बेर की अच्छी उपज के लिए पुरस्कृत किया है पूर्व में समीर के पिता गुलाम मोहम्मद को भी कमर्शियल खेती के लिए प्रगतिशील किसान सम्मान मिल चुका है रविवार को जरवल के प्रगतिशील किसान मोहम्मद समीर को कश्मीरी एप्पल बेर समेत कमर्शियल खेती करने वह अच्छी उपज लेने के लिए लखनऊ राज भवन के प्रांगण में  आयोजित प्रदर्शनी में प्रगतिशील किसान सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया है प्रदर्शनी में प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जरवल के मोहम्मद समीर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया है मोहम्मद समीर प्रगतिशील किसान के अतिरिक्त इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ से एग्रोनॉमी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई अभी कर रहे हैं किंतु इनकी रुचि उन्नति सील खेती से अच्छी पैदावार लेने में अधिक है। इनके पिता प्रगतिशील किसान गुलाम मोहम्मद को भी केले तरबूज खीरा ककड़ी व शीघ्र प्रजाति के गन्ने की खेती के लिए दर्जनों बार विभिन्न विभागों से सम्मानित किए गए हैं।वे पुत्र के राज्यपाल से मिले सम्मान को लेकर काफी उत्साहित है वे बताते है कि बेटे ने जरवल नगर का नाम रोशन करने के साथ साथ किसानी में दिलचस्पी एवं लगन से काफी प्रगति की है जो गर्व का विषय है। इस विषय पर मोहम्मद समीर से बात की गई तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मुझे यह सम्मान मिला है,हम उससे खुश हैं उन्होंने किसानों को की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हर किसान मेहनत और लगन के साथ काम करें और तरह-तरह की फसलें को उगाए जिससे कि किसान का एवं हमारे जिले का नाम रोशन होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने