अंन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पन्ना पुलिस की सराहनीय पहल

महिला पुलिस कर्मचारियों ने सम्भाली यातायात व्यवस्था

महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए जागरूकता रथ का किया शुभारम्भ




 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस के द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल की पी0टी0आई0आई0 शाखा के निर्देशानुसार पन्ना पुलिस ने भी पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के निर्देशन में महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को पन्ना शहर के साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए जिम्मेदारी दी, जिसमें थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण बाजारों चौराहों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थानों पर महिला अधिकारी एवं कर्मचारी ने मोर्चा सम्भाला तथा बेतरतीफ वाहनों को उचित स्थान पर पार्किंग कराई यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालको पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही की तथा ट्राफिक जाम की स्थिति को भी ठीक किया यही नहीं जान बूझ कर लापरवाही करने वाले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले, बिना सीट बेल्ट चार पहिया चालाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं गति सीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने वाले व्यक्तियो को रोककर महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा समझाइश भी दी गयी । इसके अतिरिक्त आज 08 मार्च को यातायात व्यवस्था में लगे महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये जिन्हे आगामी जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की मीटिंग में भी शामिल किया जावेगा । पन्ना जिले के नागरिको ने महिला पुलिस अधिकारियो के इन कार्यो की सराहना की ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने