नेशनल हाईवे पर चलते कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई। कंटेनर में मवेशी लदे थे। आग की चपेट में आकर झुलसने से कई मवेशियों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान प्रयागराज-वाराणसी हाईवे के लेन पर लंबा जाम लग गया।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इधर, कंटेनर चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। कंटेनर में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन को दी। कंटेनर में लगी आग को देख स्थानीय लोग पास आने का साहस नहीं जुटा रहे थे। लोगों को भय था कि ट्रक में कोई ज्वलनशील पदार्थ हो सकता है।फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग को काबू पाया। कंटेनर को खोला गया तो उसमे बेरहमी से लदे हुए मवेशी मिले। कयास लगाया जा रहा है कि इन मवेशियों को तस्करी करके ले जाया जा रहा था।आग कंटेनर के अगले हिस्से में लगी थी। इस कारण इंजन का केबिन धू-धूकर जल रहा था। केबिन में आग लगने से कंटेनर में आगे की तरफ बांधे हुए मवेशी झुलस गए।उसमें 20 से ज्यादा मवेशी क्रूरता पूर्वक बांध कर रखे गए थे। जीवित पशुओं के गले में बंधी रस्सी काट कर किसी तरह से कंटेनर से नीचे उतारा गया। छह मवेशियों की मौत हो चुकी थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने