पुलिस अधीक्षक ने ग्यारह साल के छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
        गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के छात्र चैतन्य शिखर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया छात्र चैतन्य शिखर ने 11 वर्ष की उम्र में  ही कुकीवान कोरिया से ब्लैक बेल्ट का खिताब  जीत कर जनपद के सबसे छोटे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है |मास्टर चैतन्य की इस उपलब्धि से प्रसन्न होकर पुलिस अधीक्षक  आलोक प्रियदर्शी ने चैतन्य शिखर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व उनके कोच कामेश शर्मा को भी बधाई देते हुए मास्टर चैतन्य के उज्जवल भविष्य की कामना की। सेंट पीटर्स स्कूल के कक्षा 5 के छात्र चैतन्य शेखर ने अपनी ताइक्वांडो की यात्रा जुलाई 2017 में कक्षा यूकेजी में प्रवेश लेते ही ताइक्वांडो कोच कामेश शर्मा के संपर्क में आने से प्रारंभ की और उनके कुशल दिशा निर्देशन में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। अंबेडकरनगर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष कामेश शर्मा ने बताया कि इसके पूर्व भी चैतन्य शिखर ने राज्यस्तरीय ,राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीत   कर प्रदेश में जनपद को गौरवान्वित किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने