बलरामपुर//एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के बीएड विभाग में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड के  स्पेशल इंट्रोड्क्टरी कोर्स शिविर के चौथे दिन शनिवार की देर शाम दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीएड प्रशिक्षुओं को राष्ट्रसेवा हेतु दीक्षा दिलवाई गई।
       समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण जहाँ समाज व राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता है वहीं किसी भी परिस्थिति में कहीं भी वैज्ञानिक तरीके से समायोजन करना भी सिखाता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह ने प्रशिक्षुओं को अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी व कार्तब्यनिष्ठा से करने की सीख दी। शिविर के संयोजक व संचालन कर रहे  डॉ श्रीपकाश मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा प्रभारी शिविर डॉ राम रहीस व ओ पी गुप्त ने सभी का स्वागत किया। इसके पूर्व सचिव स्काउट गाइड उमा शंकर सिंह ,सिराजुल हक़ व नावेद सिद्दीकी की अगुवाई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीएड प्रशिक्षुओं को प्राचार्य सहित सभी अतिथियों ने माल्यर्पण, तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर उन्हें राष्ट्रसेवा का संकल्प दिलाया। 
      इस अवसर पर एम डी के इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या साधना पाण्डेय,महाविद्यालय के एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र कुमार चौहान, प्रशिक्षक अपर्णा शुक्ला व नीलम भारती सहित कई लोग मौजूद रहे।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने