संवाददाता अम्बेडकर नगर

 अंबेडकरनगर जिलेके तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थानाक्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम मसेना निवासी पीड़ित न्याय के लिए पुलिस की शरण में पहुँचा तो पुलिस ने पीड़ित को ही मुल्जिम बना दिया । आपको बता दे कि मामला मसेना का है मलखू पुत्र स्वर्गीय करमदीन निवासी ग्राम मसेना अपने पुराने घर की मरम्मत करा रहे थे उसी समय मुमताज पुत्र रंजीत आपसी कहासुनी पर क्रोधित होकर भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए मलखू नट पर हमला बोल दिया मलखू के आंख चेहरे पर चोट आ गई । पीड़ित थाना आलापुर में घटना की लिखित शिकायत की परंतु विपक्षी के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करते हुए पुलिस ने मलखू व उनके बेटे मोहम्मद आलम को ही 151 /107 /116 का मुल्जिम बना दिया। चोट मलखू को लगी और मुलजिम भी मलखू बनाए गए विपक्षी मुमताज अहमद गांव में यह कहता फिर रहा कि मारा भी और पाबंद भी करवा दिया । पुलिस की इस कार्यशैली से ऐसे मनबढ लोगों का मनोबल बढ़ रहा है और दोबारा बड़ी घटनाएं घटती हैं पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार आलापुर क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा को शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है क्षेत्राधिकारी श्री टम्टा ने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए थानाध्यक्ष आलापुर से वार्ता कर न्याय दिलाने की बात कही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने