_सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने समा बांधा_ 
न्यूज रणजीत जीनगर
 सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा ,अध्यक्ष सीडीईओ भंवर सिंह, अति विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक बलवीर चंद मरडिया, विशिष्ट अतिथि उपसभापति जितेंद्र सिंघी ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गंगा कलावंत , तहसीलदार सिरोही श्रीमती नीरज कुमारी , सीबीईओ हीरालाल माली , पार्षद जितेंद्र ऐरन ,मारूफ हुसैन , शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गेहलोत , समाजसेवी चंपालाल खत्री का आथित्य रहा ।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के सामैया स्वागत के साथ हुआ । अतिथियों ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दी प्रज्वलित किया । छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना "मां शारदे" के साथ युगल नृत्य खुशी और दीपिका द्वारा किया  गया । अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, साफा पोशी , शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया । प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।उत्कृष्ट कार्य के लिए बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ नकद राशि से पुरस्कृत किया गया ।समारोह को संबोधित करते हुए सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने कठोर परिश्रम से सफलता अर्जित करने का मूल मंत्र बताया । सेवानिवृत्त शिक्षा  संयुक्त निदेशक बलवीर चंद मरडिया ने बालिकाओं को लक्ष्य तय करके उसको हासिल करने के लिए सतत अध्ययन ,गुरुजनों का मार्गदर्शन लेने की सीख दी । कार्यक्रम अध्यक्ष सीडीईओ भंवरसिंह ने विद्यालय के उत्तम शैक्षिक व सह शैक्षिक कार्यों पर बधाई दी । एकल नृत्य बावन "गज का दामन" दीपाली के द्वारा प्रस्तुत किया गया । भामाशाह चम्पत मरडिया द्वारा प्रदत्त राशि 25000 के ब्याज से विशेष वर्ग की प्रतिभाशाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया । समारोह में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा, एसएमसी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, एसएमसी सदस्य रेनू लता व्यास, सीतादेवी पुरोहित ,कार्यक्रम अधिकारी देवेश खत्री ,विद्यालय के प्रथम सहायक राजेंद्र कोठारी ,अनीता चव्हाण ,पूर्व पार्षद गोपीलाल , विक्रमादित्य ,महेंद्र कुमार प्रजापत ,भगवत सिंह देवड़ा, प्रर्मिला पोरवाल, भंवर सिंह राठौड़ , सुमन कुमारी, वर्षा त्रिवेदी ,सुरेश कुमार शर्मा ,इंदिरा खत्री, देवीलाल, लता किरण बंसल ,कुसुम परमार, जया दवे, दिनेश कुमार सुथार, ममता कोठारी , रीना कोटेचा ,शर्मिला डाबी ,कल्पना चौहान, विजयलक्ष्मी धाबाई ,हेमलता रावल ,गोपाल सिंह राव, भारती सुथार , रमेश कुमार मेघवाल ,सोनल राठौड़ ,चंद्रकांता चौहान ,शंकर सिंह राठौड़, गणपत राज खत्री ,शेफाली सिंह गहलोत एवं विद्यालय के अभिभावक , पूर्व छात्राएं  उपस्थित रही ।मंच संचालन भंवरलाल सुथार व गोपालसिंह राव ने किया ।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों , शिक्षा विभाग के अधिकारियों , एसडीएमसी सदस्यों , अभिभावकों , भामाशाहों का आभार जताया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने