_निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित_ 
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - उप वन संरक्षक सिरोही ने विश्व वानिकी दिवस पर निबंध व  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही पर किया गया ।रैन्जर चुन्नीलाल पुरोहित के अनुसार कार्यक्रम के अतिथि सीआई कोतवाली सिरोही राजेन्द्र राजपुरोहित ,रैन्जर लक्ष्मण सुरेशा , सीईओ स्काउट नरेन्द्र खोरवाल रहे ।अतिथियों ने तुलसी का पूजन कर  पौधारोपण किया ।कार्यक्रम  संचालक गोपालसिंह राव ने वन , वन्यप्राणियों , पेड़ , पौधों की महत्ता तथा विश्व वानिकी दिवस पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये रैन्जर लक्ष्मण सुरेशा ने जल , वन , वायु की उपयोगिता व संरक्षण पर मार्गदर्शन किया ।सीई कोतवाली सिरोही राजेन्द्र राजपुरोहित ने बालिकाओं तथा महिलाओं के सुरक्षा ,सावधानी तथा हैल्प लाइन से संबंधित जानकारी गाइड , एनएसएस ,रोवर , रैंजर व उपस्थित महिला वनपाल , सहायक वनपालों को दी ।सीओ स्काउट नरेन्द्र खोरवाल ने वन है तो कल है तथा पेड़ों से वायु , वायु से आयु विषय पर जीवनोपयोगी वार्ता दी । कार्यक्रम में बीज एकत्रीकरण की जानकारी गजेन्द्रसिंह ने दी गई ।निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन निर्णायक दल के सदस्य एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी , गाइडर इन्द्रा खत्री , स्काउटर गोपालसिंह राव ने किया ।निर्णायक कमेटी के अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में बालिका विद्यालय सिरोही की गिरजा कुमारी अव्वल रही ।दीक्षा रावल द्वितीय तथा मनीष कुमार राजकीय महाविद्यालय सिरोही तृतीय स्थान पर रहे ।निबंध प्रतियोगिता में कोमल कंवर बालिका विद्यालय प्रथम , महिला महाविद्यालय से सुमित्रा कुमारी द्वितीय व प्रेरणा कुमारी तृतीय स्थान पर रही ।विजेताओं को जिला कलेक्टर व डीएफओ के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह से पुरुस्कृत किया जाएगा ।कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह ,महेंद्र परिहार, मीना विश्नोई, मगनाराम , शैतान सिंह राव, कैलाश कुमारी , मीनाक्षी कुमारी मोनिका माली, अशोक कुमार एनएसएस , गाइड , रैंजर , वन विभाग की टीम ने सहभागिता की ।मंच संचालन गोपालसिंह राव ने किया ।रैन्जर चुन्नीलाल पुरोहित ने सबका आभार जताया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने