अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में बकाया न मिलने से आहत आशाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चिकित्सा अधीक्षक को कमरे में बंद कर बंधक बनाने का प्रयास किया,काफी मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ लेकिन आशाएं अपनी मांगों को लेकर अड़ी हुई थी।नगपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य जलालपुर केंद्र पर आशा कार्यकत्रियों ने बकाया भुगतान की काफी दिनों से लंबित मांग को लेकर जमकर बवाल काटा।आशा संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष नीलम सिंह ने आशाओं द्वारा किये गए कार्यो के मानदेय के भुगतान न किये जाने को लेकर जिले के जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा की मेहनत करने के बावजूद आशाएं भुगतान ना होने के चलते भुखमरी की कगार पर है। कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर काम करने वाले इन कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार के चलते भुगतान नहीं किया जा रहा है। वही आशाओं के प्रदर्शन और नारेबाजी के चलते कुछ देर तक अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा एकाएक आक्रोशित आशाओं के प्रदर्शन को देखकर मरीज और उनके तीमारदार परिजन हैरान रह गए। आंदोलनरत आशाओं ने सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश कुमार को कमरे में बंद कर बंधक बनाने का प्रयास किया और काफी मान मनौव्वल के बाद शांत हुई। बकाए के भुगतान की मांग को लेकर आशाएं सीएचसी परिसर में प्रदर्शन कर अड़ी रही।
अधीक्षक डा0राकेश कुमार का कहना है कि मेरे पास जो बजट था इन सभी को भुगतान कर दिया है बकाया मानदेय के लिए मैंने लिखा पढ़ी किया है उसके बजट आने के बाद तुरंत भुगतान कर दिया जाएगा। सीता देवी, कोशल , श्यामा , गायत्री आदि उपस्थित रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने