आत्मनिर्भरता की बुनियाद पर भारत का निर्माण होगा श्री मोदी

प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया

Panna-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत आम बजट को बिंदुवार देश के सामने सरल भाषा में वर्चुअल संबोधन के माध्यम से रखा। श्री मोदी जी के वर्चुअल संबोधन को सुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला पन्ना द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन बजट को जीरो बता बताने वाले विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बजट के विस्तृत स्वरूप को देखने और समझने के बाद जीरो बताने वालों की बोलती बंद हो गई है।

किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भ्रमित किया गया ।जबकि इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा रिकॉर्ड खरीदी की गई ,किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य रूप में इस वर्ष डेढ़ करोड़ की राशि मिलने का अनुमान है 68 हजार किसानों के खातों में सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के रूप में राशि पहुंचाई जाने वाली है ,किसानों को अपनी खेती में सुविधा प्राप्त हो इसके लिए सोलर पैनल लगाने की दिशा में काम किया जा रहा है। जय जवान जय किसान की मंत्र ने हमें ताकत दी है।

बजट में बुंदेलखंड की किसानों के लिए 44 सौ करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है इससे बुंदेलखंड की प्यासी जमीन को पानी उपलब्ध हो पाएगा ।

श्री मोदी ने कहा पहले गरीबों को राजनीतिक उपयोग करके उन्हें भुला दिया जाता था अब हमने गरीबों की सुध ली है 7 साल में हमने 3 करोड़ गरीबों को घर उपलब्ध कराया है और इस वर्ष चार करोड़ गरीब अपने घर के मालिक बन पाएंग।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राम बिहारी चौरसिया सहित पार्टी के सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने