शिवबाबा में आज जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती
        गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के लिए 19 फरवरी को बसपा प्रमुख मायावती अकबरपुर से सटे पवित्र शिवबाबा परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्याशियों के साथ ही जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के निकट बने हेलीपैड पर दोपहर बाद डेढ़ बजे पहुंचेंगी।कभी बसपा के गढ़ के रूप में पहचाने जाने वाले अंबेडकरनगर में फिर से पार्टी का झंडा लहराने के लिए बसपा प्रमुख मायावती 19 फरवरी को पवित्र शिवबाबा स्थित मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगी। जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती के दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।वाटरप्रूफ टेंट आदि लगाए जाने के साथ ही बड़ी मात्रा में कुर्सियां लगाई गई हैं। जरूरी बैरिकेडिंग भी शुक्रवार को पूरी कर ली गई है। 
  जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ठीक डेढ़ बजे कार्यक्रम स्थल के निकट बने हेलीपैड पर पहुंच जाएंगी। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगी। 2:20 बजे वे हेलीकॉप्टर से वे यहां से प्रस्थान कर देंगी। पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने