*प्रेसनोट*



*आप के ही मतदान से बनेगी अच्छी सरकार-परियोजना निदेशक,*
*मसौधा ब्लॉक के फिरोजपुर और उसरू-अमौना में मना मतदाता संकल्प शपथ समारोह,*

अयोध्या।
मसौधा ब्लॉक में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से फिरोजपुर और उसरू-अमौना गाँव में मतदाता जागरूकता रैली निकालने के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ समारोह का आयोजन कर शपथ दिलाई गयी रैली निकलने पर ग्रामीणों में मतदान करने के लिए लोगो में उत्साह भी दिखा | 
फिरोजपुर और उसरू-अमौना गाँव में आयोजित मतदाता शपथ समारोह को सम्बोधित करते हुए हुए मतदाता जागरूकता के नोडल अधिकारी व परियोजना निदेशक आर पी सिंह ने कहा कि आप लोगो के ही मतदान से एक अच्छी सरकार बनती है इसलिए आपलोगो को मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे अच्छी सरकार बनवाकर प्रदेश का विकास करवाये आप लोग 27 फरवरी को सुबह से ही बूथ पर जाकर मतदान करे दोनों गांवो में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए मरदाता संकल्प दिवस पर सभी को शपथ भी दिलाई और स्कूली बच्चो के साथ दोनों गांवो में जागरूकता रैली भी निकाली गयी हो गाँव सहित मजरों में घूम-घूम कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया | 
इस अवसर पर परियोजना निदेशक के अलावा खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार तिवारी ,सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सन्तोष कुमार पाण्डेय, पंचायत जीसान हैदर,प्रधान बनारसी लाल,सहित कई अधिकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ,सहायक अध्यापक,ग्राम पंचायत अधिकारी,रोजगार सेवक और छात्र-छात्राये तथा मतदाता मौजूद रहे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने