श्रीदत्तगंज। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सीएचसी श्रीदत्तगंज बाजार में विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें जिले के मानसिक रोग विशेषज्ञ डाक्टर अजय लेले, डाक्टर अशोक कुमार व नासिर खान ने मानसिक रोगियों का उपचार व परामर्श निशुल्क दिया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर विकल्प मिश्रा ने क्षेत्र से आए तमाम ग्राम प्रधानों व स्वास्थ्य कार्यकत्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर शिविर लगाकर मानसिक रोगियों का उपचार कर रही है। इसके लिए जिले के वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ शिविर में आकर उनका इलाज करते हैं। उनके इलाज से जिले में मानसिक रोगियों को स्वस्थ बनना है। डाक्टर अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकार मानसिक रोगियों के रोग का इलाज करके इस मर्ज का समूल नाश करना है। इसके लिए सीएचसी में मानसिक रोगियों के इलाज के विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगियों के परिवार के लोग रोगी को सीएचसी में आयोजित शिविर में लाकर उसका इलाज करा सकते हैं। इस मौके पर 51 मानसिक रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें 32 मरीज मानसिक रोगी पाए गए। 
वहां उपस्थित मानसिक रोग विशेषज्ञ ने उनका निशुल्क इलाज किया। इस शिविर में आए रोगियों व अतिथियों को विभाग की ओर से लंच पैकेट का वितरण किया गया।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने