औरैया // तीसरे चरण में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार की शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम गया जनपद की तीनों विधान सभा सीटों में राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं 10 लाख 15 हजार 158 मतदाता इनके भाग्य का कल फैसला करेंगे मतदान कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा करीब माह से जनपद में चुनाव का चल रहा शोर शुक्रवार शाम 5 बजते ही बजते ही पूरी तरह थम गया जिला प्रशासन भी मतदान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा जनपद की बिधूना, औरैया और दिबियापुर विधानसभा सीटों के पोलिंग बूथों के लिए आज सुबह मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे रहे जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं आज शाम तक सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां पहुंचेगी जिले के 1281 बूथों पर मतदान होगा 1281 बूथों पर लगेंगे 6104 कर्मी तीनों विधानसभा सीटों के बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां मंडी परिसर से सुबह से ही रवानगी चालू कर दी गयी इसके लिए वाहनों और सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है सुबह 10 बजे से मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना होने होना आरम्भ हो गया जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं 1281 बूथों पर 6104 कर्मी लगाए गए हैं
मतदान के लिए लगे 1065 वाहन मतदान केंद्र तक पोलिंग पार्टियों को भेजने व चुनाव में लगे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ सचल दलों के लिए कुल 1065 वाहनों की व्यवस्था की गई है जिन्हें मंडी परिसर में खड़ा करा लिया गया था परिवहन विभाग की पीटीओ रेहाना बानो ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के लिए 350 बसे हैं, इनमें रिजर्व वाहन भी शामिल हैं इसके अलावा 714 चार पहिया वाहन अधिगृहीत किए गए हैं मतदान में लगे अधिकारियों को वाहन मुहैया कराए गए हैं जीपीएस से होगी सचल दलों की निगरानी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में 13 जोनल मजिस्ट्रेट व 126 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं इन्हें उपलब्ध कराए गए वाहनों में जीपीएस लगाया गया है जिससे अधिकारियों की लोकेशन का पता चलता रहे और उनकी निगरानी की जा सके और आपसी तालमेल में कोई कमी न रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने