डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) की वाराणसी यूनिट ने सोमवार को बनारस रेलवे स्टेशन से सोने की छह बिस्किट (699.240 ग्राम) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के मुताबिक बरामद सोने की कीमत 35 लाख 66 हजार 154 रुपये है। सोना स्विटजरलैंड और यूएई से लाया गया है। इसे बांग्लादेश की सीमा से मालदा होते हुए वाराणसी लाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर प्रतापगढ़ का रहने वाला है। टीम तस्करों के नेटवर्क को खंगालने के लिए जांच पड़ताल में जुटी है।डीआरआई की वाराणसी यूनिट के अधिकारी लेखराज, मुकुंदलाल सिंह, आनंद विक्रम व अन्य इंटेलिजेंस अधिकारियों को सूचना मिली कि बांग्लादेश की सीमा से ट्रेन के जरिए तस्कर बनारस रेलवे स्टेशन पर सोना लेकर आने वाला है। इस पर टीम ने स्टेशन पर घेराबंदी कर ली। बनारस में ट्रेन बदलते समय टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास सोने की छह बिस्किटें बरामद हुईं। पूछताछ में पता चला कि तस्कर नकदी लेकर मालदा गया था। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी कैश लेकर गया और सोने लेकर लौट रहा था। अधिकारियों ने बताया कि मालदा सोना तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है। वहां विदेश से सोना तस्करी कर लाया जाता है और विभिन्न राज्यों में बेचा जाता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने