राहुल और प्रियंका दे सकते हैं कांग्रेस के चुनावी अभियान को धार, 3 से 5 मार्च तक बनारस में कर सकते हैं प्रवास
वाराणसी। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को मतदान होगा। अंतिम चरण का मतदान होने के कारण सभी पार्टियां यहां अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी तीन से पांच मार्च तक काशी प्रवास कर सकते है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने के उद्देश्य से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा काशी प्रवास पर आ सकते है। यह दोनों नेता इस दौरान शहरी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और डोर टू डोर जनसंपर्क भी करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, 27 फरवरी के बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का जिले में आना-जाना भी शुरू हो जाएगा। प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं के नाम भी चर्चा में है। अंतिम चरण में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जनसंपर्क सहित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा को तैयार किया जा रही है।बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के काशी आने से पहले पहले इमरान प्रतापगढ़ी, भूपेश बघेल, प्रमोद तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता वाराणसी पहुंच जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know