मुजेहना गोंडा गौआश्रय केंद्र में रहने वाले पशुओं को ठंड से बचने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने नायक सरदार धर्मेंद्र कुमार ने मुजेहना क्षेत्र के की गई गौशालाओं का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान तिरलोकपुर के आश्रय केंद्र में भारी अव्यवस्था देखने को मिली खराब भूसा दूषित पानी अथवा परिसर की गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारी को तत्काल व्यवस्था सुधारने तथा चारे की पर्याप्त व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है इसके बाद उन्होंने महेश भारी आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर कुल 40 गोवंश मिले कम संख्या की वजह जानने के बाद बाहर घूम रहे मवेशियों आश्रय केंद्र में लाने को कहा वहीं प्रदेश की प्रथम मॉडल को आश्रय केंद्र रुद्र गढ़ नोसी में 372 गोवंश मिले व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
गोंडा धानेपुर से अशोककुमार तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने