देश में एक बड़ी लड़ाई शुरू हो गई है। 15 से 18 साल के किशोरों को आज से कोरोना टीका लगाया जा रहा है।  वाराणसी समेत आसपास के जिलों में खुद को सुरक्षा कवच देने के लिए किशोरों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। वाराणसी जिले में 529 वैक्सीनेशन सेंटर हैं जहां 78 केंद्रों पर किशोर और वयस्क अलग-अलग कतार में कोवैक्सीन की डोज ले रहे हैं। सभी को टीका लगवाने की जल्दी है।
दिन बढ़ने के साथ ही टीकाकरण केंद्रों पर किशोरों की कतार लंबी होती जा रही है। काशी विद्यापीठ,  सिगरा स्टेडियम, चोलापुर सीएचसी, रोहनिया सीएचसी, बड़ागांव सीएचसी पर समेत अन्य केंद्रों पर भी  टीकाकरण के लिए किशोरों का आना अनवरत जारी है।
सेहत की निगरानी के लिए किशोरों को केंद्र पर आधे घंटे तक रोककर उनको आवश्यक दिशा निर्देश भी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा है। किशोरों के टीकाकरण के लिए शनिवार रात आठ बजे से ही कोविन पोर्टल पर पंजीकरण भी शुरू हो गया है। राहत की बात यह है कि ऑन द स्पॉट बुकिंग कराकर भी किशोरों को टीका लगाया जा रहा है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने