औरैया // बिधूना और दिबियापुर सीट पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है पार्टी ने दिबियापुर से लाखन सिंह राजपूत पर विश्वास जताते हुए पुनः दूसरी बार टिकट दिया है वहीं, बिधूना से सुर्खियां असमंजस के बीच रिया शाक्य को मैदान में उतारा गया है लेकिन औरैया सुरक्षित सीट पर अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है औरैया विधानसभा सुरक्षित सीट है इस सीट से विधायक रहे दिवंगत रमेश दिवाकर की पत्नी लक्ष्मी दिवाकर ने भी दावेदारी पेश की है इसके अलावा पूर्व विधायक मदन गौतम समेत कई दावेदार ताल ठोक रहे हैं औरैया पर टिकट घोषित न किए जाने की कई मायने निकाले जा रहे हैं चर्चा है कि पार्टी यहाँ पर मजबूत दावेदार की तलाश में है वहीं यह भी कहा जा रहा हैं कि दिवंगत विधायक के परिवार पर पार्टी सहानुभूति दिखा सकती है सायद इसीलिए पार्टी ने औरैया सदर सीट की घोषणा अभी नहीं की। पार्टी के दिग्गज और जिम्मेदार लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं पार्टी नेताओं का कहना है कि लिस्ट जा चुकी है, जो भी तय होगा आला हाईकमान ही तय करेगा अटकलों के बाजार से दावेदार पेश कर रहे लोगों की धड़कने बढ़ गई है इधर, नामांकन के लिए दो दिन शेष बचे हैं ऐसे में किसका पलड़ा भरी रहेगा, इसको लेकर मतदाता भी उत्साहित हैं सपा और भाजपा की चुनावी जंग तेज होती नजर आ रही है बिधूना में जहां रिया शाक्य के टिकट मिलने से प्रमोद गुप्ता के खेमे में मायूसी है वहीं, लाखन सिंह राजपूत के टिकट मिल जाने से कई दावेदारों को झटका लगा है इधर, सपा में भी काफी उठा पटक मची हुई है वहीं सपा से भी कई दिग्गज मैदान में हैं इस बार पुराने नेताओं का समर्थन नजर न आने के कारण दो दिन शेष रहने के बाबजूद भी सपा अभी तक इन सीटों पर विचार नहीं कर सकी है इस बार जनपद की तीनों सीटों पर निर्णायक जंग देखने को मिल सकती है सभी सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच निर्णायक जंग है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने