बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागपत के प्रसिद्ध शिरड़ी साई मंदिर मीतली का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। 
इस अवसर पर शिरड़ी साई बाबा की ढ़ोल-नगाड़ों व बैंड़-बाजो के साथ एक भव्य पालकी या़त्रा निकाली गयी। पालकी यात्रा मीतली के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करने के उपरान्त मंदिर परिसर में समाप्त हुई। यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मन्दिर पहुॅंचने के उपरान्त श्रद्धालुओं ने शिरड़ी साई के भजनों और कीर्तनों से हर किसी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मन्दिर के व्यवस्थापक एवं आम आदमी पार्टी महरौली ग्रामीण मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विनोद त्यागी प्रधान जी ने मंदिर के स्थापना दिवस पर आये श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। मंदिर में शिरड़ी साई बाबा से देश पर आये कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने तथा देश की उन्नति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर जगेश्वर त्यागी, विकास त्यागी, रूपनारायण शर्मा, इन्द्रपाल प्रधान, उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित पत्रकार विपुल जैन, मास्टर सोमपाल, रमेश कुशवाह, सुरेन्द्र त्यागी सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने