ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं हुए अलाव की व्यवस्था


महराजगंज तराई। संवाददाता



तराई क्षेत्र में ठंड से परेशान लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, जबकि सर्द हवाओं से लोगों का जनजीवन थम सा गया है। गनीमत यह है कि प्रशासन ने स्कूलों में कक्षा आठ तक की छुट्टी घोषित कर दी है। लेकिन प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं कराई है। घरों में अलाव जलाकर बर्फीले मौसम से मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से अलार्म आदि की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है।


सार्वजनिक स्थलों पर लोग कूड़े कचरे जलाकर ठंड से निजात लेने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीण बाबूलाल, रामकुमार, बजरंगी, शिवा आदि ने बताया कि प्रशासन ठंड के मौसम में गरीबों का खयाल नहीं लेता है। ठंड के कहर से गरीब रिक्शा चालक कूड़े करकट जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं। इसी तरह कौवापुर, गुलरिहा, सिंगाही, कौहडोरा, बदलपुर, दुंदरा, पचपकडी, बदलपुर पुरेबकस, नवापुर, कनहरा आदि ग्राम सभा में भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है। कस्बा निवासी राम धीरज बड़कऊ ने बताया कि प्रशासन की तरफ से प्रत्येक वर्ष ब्लॉक पर कंबल वितरण किया जाता है जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों को ही कंबल मिल पाता है। गरीब तबके के लोगों कम्बल नहीं मिल पाता, जिससे गरीब असहाय ठंड के मौसम में लाचार दिखाई पड़ रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम मंगलेश दुबे ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर भी कंबल वितरण कराया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने