दिनांक 10.01.2022

 पिकप चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया पिकप वाहन जप्त
      
घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 06.01.2022 को फरियादी ने थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट किया कि मैं अपने पिकप वाहन में प्लाई लोडकर नागौद खाली करने आया था जो नागौद की प्लाई खाली कर देवेन्द्रनगर के रास्ते पन्ना प्लाई खाली करने जा रहा था रात्रि करीब 11.00 बजे मैं देवेन्द्रनगर सतना पन्ना रोड मे अपनी बुलेरो गाड़ी खडी करके होटल मे खाना खाने चला गया और जब खाना खाकर वापस आया तो मेरी पिकप बोलेरो वहाँ पर नही थी मैनें काफी देर तक अपने पिकप वाहन को तलाश किया लेकिन नहीं मिला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरा पिकप वाहन चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का अपराध क्र0 13/2022 कायम कर विवेचना मे लिया गया।
 
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -   पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा उक्त चोरी की वारदात को गंभीरता से लिये हुये एसडीओपी पन्ना श्री बहादुर सिह बारीबा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उपनिरी अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जाकर उक्त पुलिस टीम को तत्काल  चोरी हुई पिकप वाहन एवं अज्ञात आरोपी की तलास पतारसी करने एवं मामले का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते आरोपियों की पतारसी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। आज दिनांक 10/01/22 को मुखबिर सूचना के आधार पर उप निरी जया सोनी द्वारा पुलिस टीम के साथ तत्परता पूर्वक पिकप बाहन को बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया गया है । 

बरामद मशरूका- एक अदद पिकप बाहन एवं उसमे लदी प्लाई कुल कीमती करीब 07 लाख रूपये 

सराहनीय योगदान - उप निरी अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर, उप निरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, उप निरी जया सोनी, सउनि मान सिह, सउनि तुलसीदास नागर, प्र. आर संदीप तिवारी, आर भरत पाण्डेय, दिलीप शर्मा, मेहरवान सिह, संजय सिह बघेल, आदित्य कुशवाहा, सत्यबीर सिह, रामकरण प्रजापति, अमर बागरी, एवं सायबर सेल पन्ना से प्र. आर नीरज रैकवार, राहुल सिह बघेल, आर धर्मेन्द्र सिह राजावत, आशीष अवस्थी, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट पन्ना से

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने