औरैया // अछल्दा स्टेशन बाजार स्थित नुमाइश मैदान पर  आयोजित भाजपा किसान सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह नहीं पहुंचे बताया गया कि खराब मौसम के चलते कार्यक्रम रद्द करना पड़ा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई आनन फानन मोबाइल से प्रदेश अध्यक्ष ने ऑनलाइन संबोधन किया वर्चुअल संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों के लिए शुरू केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान किया उन्होंने कहा कि कहा कि चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा केंद्र सरकार योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में प्रयास कर रही है किसानों के खातों में आर्थिक सहायता की धनराशि सीधे भेजी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज माफिया जेल की रोटी खा रहे हैं सम्मेलन में सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने कहा कि जरूरतमंदों को किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला, आयुष्मान कार्ड जैसी तमाम योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है कहा कि योगी सरकार ने गुंडाराज समाप्त कर सुशासन स्थापित किया है इसी का नतीजा है कि सपा नेता आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी के नाम लजैसे तमाम माफिया जेल में हैं कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि जिले में भाजपा सरकार में विकास के कई कार्य हुए दिबियापुर में मेडिकल कालेज, रोडवेज बस स्टैंड, जैसी दर्जनों योजनाओं पर कार्य चल रहा है सम्मेलन में पूर्व विधायक सिद्दार्थ शंकर, पूर्व विधायक शिव प्रसाद, मुकुट सिंह, कमल दोहरे, देवेश शाक्य, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा,  जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद दुबे आदि मौजूद रहे। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने