*दीक्षा समारोह का आयोजन* 
हिन्दी संवाद न्यूज, रणजीत जीनगर सिरोही(राजस्थान)
सिरोही:- _राजकीय महाविद्यालय सिरोही के रोवर रेंजर का दीक्षा समारोह का आयोजन_ 

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वाधान में  राजकीय महाविद्यालय सिरोही मैं सी ओ स्काउट नरेंद्र खोरवाल के निर्देशन में दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। 

राजकीय महाविद्यालय सिरोही के रोवर समन्वयक डॉ कन्हैया लाल ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान सत्र में 20 रोवर का प्रवेश हुआ जो जिला स्तरीय निपुण अवार्ड शिविर के लिए चयन किया गया जिसका पाठ्यक्रम दीक्षा संस्कार सी ओ  स्काउट नरेंद्र खोरवाल के निर्देशन के आयोजित हुआ। रोवर्स को दीक्षा प्रक्रिया यथा प्रतिज्ञा आदि का एक-एक करके सभी रोवर्स के स्काउट कैप, स्कार्फ, प्रवेश बैज लगाकर प्रतिज्ञा का दोहरान कराया कार्यक्रम की अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कमला बंधु रही। प्राचार्य कमला बंधु ने सभी रोवर रेंजर को बधाई दी एवं सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रपति अवार्ड तक पहुंच कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। 

राजकीय महाविद्यालय सिरोही के रेन्जर समन्वय डॉ मीना जैन ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया साथ ही रेंजर्स द्वारा सरस्वती वंदना का वाचन किया गया एवं बताया कि रेन्जर की प्रवेश प्रक्रिया चालू है योग्य छात्राओं का चयन कर निपुण शिविर हेतु जिला स्तर पर भेजा जाएगा। 

राष्ट्रपति अवार्ड तक पहुंचने की दी जानकारी- सर्वप्रथम  ध्वजारोहण के बाद सी ओ  स्काउट नरेंद्र खोरवाल ने सभी नव प्रवेशित रोवर रेंजर को प्रार्थना, झंडा गीत, ध्वजारोहण के समय खड़ा रहने का तरीका के जानकारी देने के पश्चात सेमिनार हॉल में रोवर रेन्जर के पाठ्यक्रम के अनुसार योग्यता वृद्धि सोपान के अंतिम चरण व सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रपति अवार्ड तक पहुंचने की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही हाल ही में राज्य सरकार द्वारा स्काउट गाइड प्रमाण पत्र को सरकारी नौकरियों में दिए जाने वाले बोनस अंक लाभ के बारे में बताया। 

कार्यक्रम में राष्ट्रपति अवार्ड परीक्षा में चयनित अशोक कुमार, राज्य पुरस्कार रोवर तुषार प्रजापत व महाविद्यालय के रोवर रेन्जर व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने