जिला कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि




कैलाश पाण्डेय 

पन्ना/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के निवास स्थान पर मनाई गई उपस्थित कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं पूर्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुधा मिश्रा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री विदेशी दासता से आजादी के लिए देश के संघर्ष में अधिक रुचि रखने लगे भारत में ब्रिटिश शासन का समर्थन कर रहे भारतीय राजाओं की महात्मा गांधी द्वारा की गई निंदा से अत्यंत प्रभावित हुए श्री शास्त्री जी जब केवल 12 वर्ष के थे तब से ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कुछ करने का मन बना लिया था गांधी जी ने असहयोग आंदोलन में शामिल होने के लिए अपने देशवासियों से आवाहन किया था उन्होंने महात्मा गांधी के इस आवाहन पर अपनी पढ़ाई छोड़ देने का निर्णय लिया और वह देश की आजादी के आंदोलन में शामिल हो गए 30 से अधिक वर्षों तक अपनी समर्पित सेवा के दौरान लाल बहादुर शास्त्री अपने उदात्त निष्ठा एवं क्षमता के लिए लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो गए। श्रीमती पाठक ने सभी कांग्रेस जनों से उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया। श्रीमती पाठक ने इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुधा मिश्रा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पार्टी के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता बतलाते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन भर पार्टी के लिए मजबूती के साथ काम किया जो सदैव ऐसे ही रखा जाएगा। पुण्यतिथि के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी वरिष्ठ नेता मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने