बलरामपुर जनपद में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड वैक्सीनेशन किए जाने हेतु अथक प्रयास के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम द्वारा जिलाधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की ऑनलाईन बैठक की गई। 
बैठक में जिलाधिकारी बलरामपुर ने सभी प्रधानाचार्य से अपील की कि 15 से 18 वर्षीय विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए अगले दो दिनों में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के लक्ष्य के अनुसार रणनीति बनाकर वैक्सीनेशन करा लिया जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अरुण वर्मा भी उपस्थित रहे और उन्होंने जनपद में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी औए टीमों की जानकारी दी और पूर्ण सहयोग के लिए आश्वासन दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि यह सभी को वैक्सीनेशन हेतु विद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण है, हम सबको मिलकर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लेना है। 
इसके लिए कक्षाओं के कक्षाध्यापक दूरभाष से सम्पर्क करके बच्चों व अभिभावकों को प्रेरित करें। चंदन कुमार पांडेय, राकेश सिंह, साधना पांडेय, कुमेश सरोज आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। सभा का संचालन आशीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया।।

अजय सिंह 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने