अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगा भामसं
हिन्दी सवांद न्यूज, रणजीत जीनगर सिरोही(राजस्थान)
 सिरोही -भारतीय मजदूर संघ जिला सिरोही की बैठक जिला कार्यालय फौजदारो का मंदिर पर आयोजित हुई। भामसं के जिला मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार बैठक की शुरुआत माँ भारती, देव शिल्पी विश्वकर्मा जी तथा भामसं के संस्थापक श्रर्धेय दंतोपंत जी ठेंगड़ी की तस्वीरों पर पुष्पहार व दीप प्रज्वलन से हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर ने की।  जिला अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि"भामसं एक अनुशासित भारत का ही नही अपितु विश्व का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है,संगठन में अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगी और जो दोषि है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।बैठक में जिला मंत्री सुरेश प्रजापति ने सभी यूनिट के महामंत्रियों से प्रतिवेदन प्राप्त कर सदस्यता रजिस्टर व बैंक खाते का अवलोकन किया व श्रमिक समस्याओं,संगठन विस्तार कार्य योजना व सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष वगता राम घांची, संगठन मंत्री प्रभु राम मीणा, कोषाध्यक्ष वीरा राम दहिया,कार्यालय मंत्री दशरथ सिंह भाटी,वोलकेम से रामसिफ़्त राय, अर्जुन सिंह, जेके लक्ष्मी सीमेंट से टीला राम,वना राम, गणेश राम, ईश्वर रावल, अल्ट्राटेक से रेशमा राम, कृष्णपाल सिंह, मांगू सिंह ,टेक्सी यूनियन पिण्डवाड़ा से कालूराम माली आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने