पुलिस टीम द्वारा जाली नोट छापने वाले चार शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

संयुक्त टीम की कार्रवाई में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। थाना अलीगंज पुलिस टीम क्षेत्र में  देखभाल/चेकिंग कलवारी पुल पर मौजूद थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटर साइकिल हीरो करिजमा सफेद ब्लैक MH- 04-GB-3045 व स्पलेण्डर प्लस काली UP-50-BZ-2966 से सवार होकर चार व्यक्ति आजमगढ़ की तरफ से बस्ती की तरफ हाईवे से जा रहे है जिनके पास एक लाल व काले रंग का बैग है जिसमे फर्जी नोट है तथा साथ में एक प्रिन्टर भी लिए है जिससे वह जाली नोट छापते है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस टीम बैरियर चेकिंग में सतर्क हो गयी व स्वाट टीम को उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में सूचित किया गया। संयुक्त पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुडकर भागने लगा। मौके पर पहुँची पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा तत्काल अपनी तत्परता दिखाते हुए उक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों की घेराबन्दी कर सम्हरिया चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की मौके पर तलाशी ली गयी तो जाली नोट छ: लाख बाइस हजार आठ सौ रूपये तथा प्रिन्टर, तीन अदद मोबाइल व चार पीस जी हाटस्पाट डिवाइस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को स्थानीय थाने पर लाया गया। जिसके सम्बन्ध में थाने पर मुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जाली नोट छापते थे तत्पश्चात छपे नोटों को सब्जी, फल, किराना व शराब आदि की दुकानों पर चलाते थे। गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद पुत्र हारुन शेख निवासी ग्राम सदर बरौली थाना फूलपुर, सरफराज पुत्र फैजान अहमद निवासी कोहडा थाना पवई,लालमन यादव पुत्र स्व० चौथी निवासी भरमा दहिया थाना पवई,लालबहादुर यादव पुत्र महगू यादव निवासी शहजेरपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ के है अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में अलीगंज थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज उपनिरीक्षक अवशाफ अली,शिवेन्द्र प्रताप सिंह,उ0नि0 अजय यादव,जयकिशन यादव कांस्टेबल पुनीत गुप्ता,विकास ओझा,सुनील कुमार,प्रदीप कुमार सिंह, अमरेश यादव,अबूहमजा,विपिन कुमार आदि लोग पुलिस टीम मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पिछले वर्षो से सक्रिय हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने