सुजा ने अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होकर बढ़ाया जिले का मान


उतरौला। संवाददाता



नव वर्ष पर भारत के पड़ोसी देश नेपाल की धरती नेपालगंज के होटल रॉयल पैलेस में इस्लामिक सेंटर ऑफद वर्ल्ड फेडरेशन व मुस्लिम महिला समाज नेपाल के बैनर तले मुहम्मद साहब की पुत्री फ़ात्मा ज़हरा सम्पूर्ण मानवता की आदर्श शीर्षक से एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में उतरौला के सुजा ने शामिल होकर देश का मान बढ़ाया है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्लिम महिला संघ की अध्यक्ष सय्यदा शाह वाहिदी ने किया और संचालन राशिद राही ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईरान से आए डा. सय्यद मेंहदी मुसवी रहे। नेपाल भारत ईरान अफगानिस्तान से आए हुए विद्वानों ने हज़रत फ़ातिमा ज़हरा की जीवनी के साथ साथ औरतों के अधिकार उनके कर्तव्यों के बारे में अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर मौलाना यासूब अब्बास भारत, हिंदू धर्म गुरु चंद्रभान मुख्य पुजारी नागेश्वर मंदिर, बौद्ध धर्म गुरु गुल बहादुर लामा, ईसाई धर्म गुरु डम्मर थापा, मुस्लिम धर्म गुरु अहमद जब्बार मंजरी, सिख धर्म गुरु सोहन सिंह साहेब और काठमांडू जामा मस्जिद के इमामे जुमा डा. ज़ैनुल आबदीन ने एक मंच पर एक साथ सारे संसार को आपसी सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम में भारत और दूसरे देशों के कवियों के साथ साथ उतरौला के शायर शुजा उतरौलवी ने शामिल होकर उतरौला का मान बढ़ाया। बेहतरीन शायरी के कारण लोगों के दिलों पर राज करने वाले इस शायर को नेपाल में ख़ूब प्यार मिला। शुजा उतरौलवी इससे पूर्व भी ईरान, इराक़, पाकिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और भारत के विभिन्न राज्यों में अपने वतन का नाम रोशन कर चुके हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने