औरैया // बदलते मौसम का पूरा असर देखने को मिला बीते चार दिनों से लगातार सूर्य के दर्शन नहीं हुए बारिश भी लगातार हो रही है हुई किसानों का कहना है कि इस बारिश से गेहूँ की फसल को संजीवनी मिल गयी है, लेकिन सरसों, आलू सहित अन्य फसलों को थोड़ा नुकसान भी पहुँचा है वहीं बीते चार दिनों से बारिश, गलन और सर्द हवाओं ने मौसम बदल दिया है इससे गेहूं की फसल को तो लाभ पहुंचा है, लेकिन आलू में झुलसा रोग का असर दिखने लगा है सरसों, टमाटर, मिर्च, मटर आदि की फसलों को काफी नुकसान हुआ है बारिश के कारण फूल गिर गए हैं जिससे इनके पैदावार पर विपरीत असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व मौसम वैज्ञानिक डॉ.अनंत कुमार ने बताया कि नर्सरी में लगने वाले पौधों पर टाट और पुआल बिछाकर या खेतों के किनारों पर धुआं जलाकर पाला और गलन से किसान उनकी रक्षा कर सकते हैं बारिश से छोटे पौधों की कोशिकाओं में पानी जमने का खतरा भी बढ़ गया है जिसे 500 पीपीएम थायो यूरिया का छिड़काव करके दूर किया जा सकता है उन्होंने कहा कि सोमवार के बाद ही मौसम के खुलने की संभावना है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने