अंबेडकरनगर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर महानिदेशालय (सीजीएसटी) टीम ने गुटखा व्यापारी के घर को तलाशी के लिए सील कर दिया। परिवार के सदस्यों के पहुंचने पर शुक्रवार को सील खोल कर बाकायदा तलाशी ली गई। लाखों की नकदी मिलने की खबर है। परिजनों का कहना है कि जो नकदी बरामद हुई है, वह वैध है।अकबरपुर नगर के शहजादपुर चौक में गुटखे का कारोबार करने वाले वसीम के घर दो दिन पहले सीजीएसटी टीम ने छापा मारा था। उसके बाद से ही चौक स्थित उनकी दुकान नहीं खुल पाई। गुटखा कारोबारी को वरिष्ठ सपा नेता पूर्व मंत्री अहमद हसन का रिश्तेदार बताया जाता है।छापा मारने की खबर पहले दिन मीडिया के हाथ लगी थी। इस बीच खबर यह है कि सीजीएसटी टीम ने अधिकृत छापेमारी 30 दिसंबर से बताई है। इसमें कहा गया कि तलाशी वारंट के आधार पर टीम घर पहुंची तो कोई नहीं मिला। इस पर घर को सील कर दिया गया। इस बीच शुक्रवार को परिवार के सदस्य पहुंचे तो सील खोल दी गई। इसके बाद ली गई तलाशी में लाखों की नकदी बरामद होने की बात सामने आई है।इस बीच तीन दिन से चल रही छापे की कार्रवाई से यह उम्मीद जताई जा रही है कि टीम के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है। कई प्रकार की गड़बड़ी पकड़े जाने की अटकलें हैं। हालांकि परिजनों का कहना है कि सभी अटकलें फर्जी हैं। सब कुछ वैध और नियमानुसार ही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने