868 को हुई जेल 3 को मिला मृत्युदंड 



बहराइच। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मुन्नूलाल मिश्र ने बताया कि जिला एवम सत्र न्यायालयों में विचाराधीन गंभीर प्रकृति के मुकदमों की पैरवी अभियोजन पक्ष की ओर से मेरे व मेरे सहयोगी एडीजीसी (कि0) विशेष लोक अभियोजक गण द्वारा वर्ष 2021 में कोविड महामारी प्रभाव के कारण न्यायालय कार्य बाधित होने की वजह से अल्प कार्य दिवस में पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा दोषियों को दंड दिलाने हेतु पूरी तत्परता कठिन प्रश्रम व लगन से कार्य किया गया तथा न्यायालय पर मुकदमों,जमानत प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण साक्ष्य परीक्षण हेतु प्रभावी पैरवी की गई। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि उपरोक्त कठिन परिश्रम के परिणाम स्वरूप माननीय न्यायालय में 2310 अभियुक्तों के जमानत प्रार्थना पत्र निर्णित हुए,जिसमे गंभीर अपराधों के 868 जमानत प्रार्थना पत्र माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिए गए। तथा लंबित मुकदमों में त्वरित न्याय दिलाने हेतु अल्प कार्य दिवस में 3680 गवाहों का परीक्षण सत्र न्यायालयों के समक्ष कराया गया जिसके परिणाम स्वरूप हत्या,लूट बलात्कार,बालिकाओं, महिलाओं,के साथ हुए जघन्य अपराधों में दोषियों को दंड दिलाने हेतु गुणवत्तापूर्ण प्रभावी पैरवी की गई जिससे अभियुक्त पक्षों से विचारण को बिलंवित करने के प्रयासों के बावजूद 48 मुकदमों के दोषी 88 अभियुक्तों को कठोर सजा व अर्थदंड दिलाने में सफलता प्राप्त हुई। जिसमे 56 अभियुक्तों को आजीवन करावश व अर्थदंड की सजा माननीय न्यायालय द्वारा दी गई। वही बीते वर्ष 2021 में मा0 न्यायालय द्वारा निर्णित जघन्यतम घटनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए शासकीय अधिवक्ता मिश्र ने बताया की 03 मुकदमों में हत्या एवं बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले तीन दोषी अभियुक्तों को मा0 न्यायधीश श्री नितिन पांडेय जी द्वारा मृत्यु दंड दिया गया। जो जनपद बहराइच के अभियोजन इतिहास की महत्वपूर्ण घटना है।
अधिवक्ता मिश्र ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हुए अपराध से संबंधित 21 मुकदमों में सजा व अर्थदंड दिलाने में सफलता मिली है तथा उपरोक्त दोष सिद्ध मुकदमों के दोषी अभियुक्तों पर माननीय न्यायालय द्वारा 16,36000 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया। आगे उन्होंने बताया कि 24 मुकदमों में दस वर्ष व उससे कम की सजा से अभियुक्तों को उनके अपराध की प्रकृति व भूमिका के अनुसार दंड दिलाने में सफलता प्राप्त हुई।पीड़ितों को न्याय तथा दोषियों को दंड दिलाने के लिए मैं अपने सभी सहयोगी एडीजीसी क्रिमिनल विशेष अभियोजक गण ,अभियोजन प्रमुख जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र,पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, न्यायालय कर्मीगण,सभी साथीगण का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। आगे मिश्र ने कहा कि प्रदेश अभियोजन निदेशालय से हम सभी का मार्गदर्शन करने वाले अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पांडेय जी व अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी जी,का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।तथा बहराइच जनपद की निर्मल गंगा की तरह पवित्र जनपद न्यायधीश सुरेंद्र मिश्र व उनके अधीनस्थ सभी न्यायधीशगणों को कोटिश साधुवाद ज्ञापित करता हूं। जिनके  भागीरथ प्रयासों से जनपद बहराइच के पीड़ितों को न्याय मिल सका। मिश्र ने पत्रकारों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जनपद बहराइच के सभी पत्रकार बंधुओ,मीडियाकर्मी गणों को आशीष शुभकामनाएं जिन्होंने न्याय निर्णय से संबंधित जानकारी जन सामान्य को अवगत कराया। अंत में शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्री मिश्र ने कहा कि नूतन वर्ष में हमारा अभियोजन परिवार नूतन उमंग के साथ अपने अपने कर्तव्यों एवम दायित्वो के प्रति समर्पित होगा।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:  राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने