ज़िले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर रोज के आकड़े बीते दिन के संक्रमितों से अधिक पहुंच रहे हैं। गुरुवार को 515 संक्रमित थे तो शुक्रवार को यह संख्या 6239 लोगों की जांच में 666 पर पहुंच गई। यह तीसरी लहर के जोर पकड़ने के बाद से अब तक सर्वाधिक है।संक्रमण का प्रसार कचहरी परिसर तक पहुंच गया है। वहां चार लोग संक्रमित मिले हैं। ज़िले में संक्रमण दर 10.67 फीसद तक पहुंच गई है। यानी हर 100 सैम्पल की जांच में 11 संक्रमित मिल रहे हैं। ज़िले में सक्रिय केस बढ़कर अब 3662 हो गया है। वहीं 52 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। इसमें 49 होम आइसोलेशन और तीन अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। अबकी बीएचयू और बीएलडब्ल्यू हॉटस्पाट बने हुए हैं। अन्य जगहों की अपेक्षा इन दोनों इलाकों से अब तक सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को आनंदमयी में 22, आदमपुर में पांच, आराजीलाइन 07, अशफाकनगर में 13, बजरडीहा 30, भेलूपुर 13, कैंटोमेंट 26, चौकाघाट 6, चोलापुर व चौबेपुर में पांच-पांच, दुर्गाकुंड 18, काशी विद्यापीठ 232, माधवपुर 37, पांडेपुर 17, शिवपुर 26, सिकरौल क्षेत्र में 10 सहित अन्य क्षेत्र में लोग संक्रमित मिले हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने