जिले में गुरुवार को कोरोना के 515 नए मरीज मिलने के साथ तीसरी लहर का नया रिकार्ड बना। तीसरी लहर में यह एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। काशी विद्यापीठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़े क्षेत्र में सर्वाधिक 167 पॉजिटिव मिले हैं। बीएचयू व बरेका के बाद मोहल्लों व गांवों में भी अब दहाई की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। गुरुवार को नौ डॉक्टर व 28 छात्र भी वायरस की चपेट में आ गए। सक्रिय केसों की संख्या अब 3048 हो गई है। होम आइसोलेशन के 25 मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 9.27 फीसदी हो गई है।गुरुवार को कोविड लैब से 5557 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इसके अनुसार आनंदमयी अस्पताल में 20, अशफाक नगर में 11, बजरडीहा में 17, बड़ी बाजार व भेलूपुर में पांच-पांच, बेनिया में चार, कैंटोमेंट में 8, दुर्गाकुंड में 20, शिवपुर में 19, जैतपुरा में सात, माधोपुर-सिगरा में 37, मंडुवाडीह में 9, पांडेयपुर में 8, पिंडरा में 9, टाउन हॉल स्वास्थ्य केन्द्र पर 6, चौकाघाट में 4 सहित अन्य क्षेत्रों में भी लोग संक्रमित हुए हैं। बरेका और बीएचयू में अब भी सबसे अधिक संक्रमित मिल रहे हैं।

बाबतपुर चौकी इंचार्ज के कोरोना संक्रमित

फूलपुर थाना से जुड़ी बाबतपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज अरविंद यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पांच दिनों तक सर्दी-बुखार से पीड़ित होने के बाद चौकी इंचार्ज ने दो दिन पूर्व अपनी जांच कराई थी। गुरुवार को पॉजिटिव होने की जानकारी हुई। इस दौरान वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर भी ड्यूटी देते रहे। रिपोर्ट आने के बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने