मिर्जापुर। जिले में पिछले 17 दिनों से लगातर संक्रमित मिल रहे है। सोमवार को 29 संक्रमित मिले है। अब तक तीन बाद 50 से अधिक संक्रमित मिल चुके है। सोमवार को स्वस्थ्य होने वालो की संख्या अधिक रही। 48 लोगों के स्वस्थ्य होने पर उनका डिस्चार्ज किया गया। जिले में एक्टिव केस की संख्या 270 हो गई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 459 है। 48 के डिस्चार्ज होने पर अब तक 11 हजार 71 लोगों स्वस्थ्य होने पर उनको डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब तक 117 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव केस 270 है। सीएमओ डा. राजीव सिंघल ने बताया कि जिले में सोमवार को 2414 की रिपोर्ट आई है। इसमें 20 संक्रमित मिले है। नौ संक्रमितों की रिपोर्ट गैर जनपद में जांच के बाद आई है। सोमवार को जो संक्रमित मिले उसमें 21 पुरुष और आठ महिला है। सात अन्य जनपद के अस्पताल में भर्ती है। बाकी होम आईसोलेशन में है। जिले में अब तक 11 लाख 51 हजार 547 का सैंपल लिया जा चुका है। 11 लाख 50 हजार 72 की रिपोर्ट आई है। 1475 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में छह लाख 76 हजार 200 लोगों की एंटीजन से जांच की गई है। जिले में मंडलीय अस्पताल समेत सीएचसी पीएचसी पर सोमवार को 15 प्लस और अन्य को टीका लगया गया। सोमवार को काफी संख्या में किशोरों को टीका लगाया गया। 15 से 17 वर्ष में टीकाकरण का लक्ष्य एक लाख 75 हजार 127 है। अब तक 75173 को टीका लगाया गया है। सोमवार को चील्ह पीएचसी पर 171, गुरुसंडी पर 1025, विजयपुर में 1105, पड़री में 591, कछवां में 455, सीखड़ में 816, जमालपुर में 877, चुनार में 338, लालगंज में 643, हलिया में 394, पटेहरा में 426, राजगढ़ में 1110, मंडलीय अस्पताल में 459 लोगों को टीका लगाया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने