औरैया // रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 10 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अचार, मुरब्बा, चटनी व दुग्ध आदि से जुड़ी इकाई लगाकर स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकता है योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को हाईस्कूल पास और आयु 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। योजना का लाभ पहले से चल रही, छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के संचालक भी ले सकते हैं राजकीय उद्यान अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि उक्त योजना का उद्देश्य स्थानीय बाजार और स्थानीय आपूर्ति चेन को विकसित करना है इस योजना के तहत अचार, मुरब्बा, चटनी सहित अन्य खाद्य उत्पाद बनाने की नई इकाई की स्थापना या पहले से चल रही इकाई की क्षमता वृद्धि की जा सकती हैvयोजना के अंतर्गत बेकरी, मुर्गी चारा उद्योग, चावल मिल, दुग्ध उत्पादन, मशरूम प्रसंस्करण, मसाला, नमकीन व मिठाई बनाने की नई इकाई लगाई जा सकती है योजना के तहत 35 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है इकाई में लाभार्थी का न्यूनतम योगदान दस प्रतिशत होना चाहिए, शेष धनराशि बैंक ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय में आकर अपना आवेदन दे सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने