औरैया // बिधूना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एवं उनके साथ में बिधूना से विधायक विनय शाक्य ने आस-पास के क्षेत्रों से आए हुए क्षेत्रीय जनता की शिकायतों को बारीकी से सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश जारी किए इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी अपने अपने विभाग से सम्बंधित शिकायतों को सुना और अधीनस्थों को तत्काल प्रभाव से उसका अविलंब निस्तारण के लिए निर्देशित किया इस सम्बंध में जिलाधिकारी एवं SP ने ये भी कहा कि फरियादियों की किसी भी शिकायत का निस्तारण तत्काल न होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस दौरान बिधूना से विधायक विनय शाक्य ने भी शिकायतों को सुना और तत्काल समाधान करने के लिए निर्देशित किया और अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप पूरी पारदर्शिता के साथ हो किसी भी व्यक्ति को नाजायज न सताया जाय पट्टे धारकों को कब्जा न दिए जाने एवं उनके साथ दुर्व्यवहार की शिकायतों पर भी वो काफी नाराज दिखे उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की शिकायतों को लेकर लोग ज्यादा आ रहे है कई मामले सुनने में आ रहे हैं कि सम्बंधित ग्राम सभा का प्रधान एवं लेखपाल ग्राम सभा की जमीन के नाम पर पुराने पट्टे धारकों को परेसान कर रहे है उनको उनके हक से बंचित करने के प्रयास किए जा रहे है इस तरह की शिकायतों को जिलाधिकारी एवं SDM सर्वप्रथम पट्टे धारक को सुनें इसके बाद ही पुलिस को कोई आदेश पारित करें कई मामले शासन के संज्ञान में है शासन द्वारा निर्देश है कि सर्वप्रथम पट्टेधारक को सुना जाय और उसको कब्जा दिया जाय इसके बाद शेष बची हुई जमीन पर ही अन्य कार्य संपादित हों तहसील बिधूना में आने वाली कई ग्राम पंचायतों में लेखपाल और प्रधान की संलिप्तता की शिकायतों के चलते सही कार्य सम्पादित नहीं हो पा रहे है। और पुराने पट्टे धारकों को बेवजह परेसान किया जा रहा है उनको कब्जा करने से रोका जा रहा है इस सम्बंध में शासन को अवगत करा दिया गया है यदि कोई भी अधिकारी इस तरह का कृत्य करता पाया जाता है तो शासन द्वारा उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने