औरैया // सेवा समिति के लोगों ने एक विचित्र पहल के तहत तमिलनाडू के कुन्नूर में वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में शहीद हुए CDS विपिन रावत सहित सभी सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया इस दौरान संस्था के लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता ने कहा कि देश के पहले CDS बिपिन रावत को देश ने खो दिया है उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभाई थी राष्ट्र प्रेम के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा जबकि शूरवीरों के आकस्मिक निधन से समूचे देश में शोक की लहर रही दिवंगत सैन्य अधिकारियों व उनकी सेवाओं को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश गुप्ता, प्रबंधक कपिल गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, आनंद गुप्ता डाबर, सभासद पंकज मिश्रा, रानू पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता, संरक्षक मीरा गुप्ता, कुसुम बिश्नोई, सुमन पोरवाल, रंजना गुप्ता, सुनीता गहोई, आदि समाज सेवी मौजूद रहे। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने