औरैया // बेला स्थित धान खरीद केन्द्रों पर तौल कराने में आ रहीं विभिन्न समस्याओं पर SDM बिधूना एवं तहसीलदार ने बेला के दो खरीद केन्द्रों का किया निरीक्षण इस दौरान किसानों के रजिस्ट्रेशन एवं खरीद के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं गैरहाजिर मिले केन्द्र प्रभारी से जवाब तलव किया बेला की उप मंडी समिति में खरीद केन्द्र पर पहुंचे SDM राम औतार वर्मा एवं तहसीलदार जितेश वर्मा ने केन्द्र प्रभारी आराधना गिरी से किसानों के धान खरीद की जानकारी लेते हुए केन्द्र पर कांटा, बारदाना देखने के साथ तौल करने के तरीके को परखा इस दौरान केन्द्र प्रभारी ने अधिकारियों को बताया कि अब तक 119 किसानों से 7856.40 क्विंटल धान की खरीद हुई है वहीं उप मंडी स्थल में दूसरे केन्द्र पर पहुंचे अधिकारियों को केंद्र प्रभारी गैरहाजिर मिले जिससे SDM ने नाराजगी जाहिर की यहाँ केन्द्र सहायक रवी ने बताया कि 18 से अधिक किसानों से 996 क्विंटल धान की खरीद की गई है इस दौरान SDM एव तहसीलदार ने केन्द्रों से धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए केन्द्रों और पर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कर्मियों को हिदायत भी दी मौसम में बदलाव को देखते हुए स्टाक वाली धान को समय से मिल भेजने के भी निर्देश हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने