बैंक हड़ताल के समर्थन में सभी सरकारी बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालयों पर गुरुवार को अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं। मकबूल आलम रोड स्थित पीएनबी और केनरा बैंक के आंचलिक कार्यालय पर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कर बैंकों के निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाई। केंद्र सरकार से बैंकों के निजीकरण संबंधी विधेयक वापस लेने की मांग की गई। एसबीआई समेत सभी सरकारी बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल है। सरकारी बैंक कर्मचारी निजी बैंकों को भी बंद करा रहे हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंककर्मी हड़ताल पर हैं। यूएफबीओ के जिला संयोजक अमिताभ भौमिक,केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि बैंक का निजीकरण किसी कीमत पर नहीं करने दिया जायेगा। प्रदर्शन में ऋतु शर्मा, प्रीति गुप्ता, इमरान, संजय शर्मा, नवीन कुमार, राकेश रंजन, राजेश भूषण पांडेय, गुड्डू, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने