बैरोज ब्लू बेल्स का छात्र राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन हेतु चयनित


बहराइच। बैरोज ब्लू बेल्स इंटर कॉलेज के कक्षा 9 के छात्र भुवन भास्कर त्रिपाठी का चयन 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस  के राज्य स्तरीय आयोजन दिनांक 26 दिसंबर 2021में राष्ट्रीय स्तर आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए  किया गया  है । राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर भुवन भास्कर त्रिपाठी ने विद्यालय के साथ-साथ जनपद को भी गौरवान्वित किया है । राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए  मॉडल विंड एनर्जी द्वारा सुझाए गए व राज्य स्तर पर सराहा गया । मॉडल के निर्माण में भुवन भास्कर त्रिपाठी ने बताया कि उनकी विज्ञान अध्यापिका मारूफा मोइनका सर्वाधिक योगदान रहा,  उनके योगदान की बगैर यह  संभव नहीं था ।  ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जिलों के 10 से 17 आयु वर्ग के बच्चों ने  मुख्य विषय सतत जीवन के लिए विज्ञान से संबंधित स्थानीय समस्या पर शोध प्रक्रिया से प्रोजेक्ट तैयार कर ऑनलाइन माध्यम से प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था । इन बच्चों को ब्लॉक स्तर से चयन के उपरांत  दिनांक 22 नवंबर 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच में आयोजित जनपद स्तरीय आयोजन में  प्रतिभागिता के पश्चात चयनित किया गया था । यह कार्यक्रम बाल वैज्ञानिकों के बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक होगा ।  कार्यक्रम में जनपद बहराइच से  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कंचन कॉन्वेंट शिशु मंदिर के नवनीत यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर खास ,बलहा से कुमारी आयशा तथा बैरोज ब्लू बेल्स इंटर कॉलेज बहराइच से भुवन भास्कर त्रिपाठी का चयन किया गया था । कोविड 19 के दृष्टिगत इस वर्ष जिला ,राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय आयोजनों को ऑनलाइन माध्यम से  कराया जा रहा है ।  जिला समन्वयक डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय आयोजन में चयनित छात्र भुवन भास्कर त्रिपाठी इसके उपरांत राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन में अपने शोध प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करेंगे , जिस की तिथि की सूचना दी जाएगी ।  भुवनभास्कर त्रिपाठी के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन में चयन  पर  बैरोज ब्लू बेल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य आइज़ेन स्मिथ , उनके माता पिता व शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने