*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नियुक्त की गई लेखा टीमें*

बहराइच 19 दिसम्बर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार लेखा टीम गठित की गयीं हैं। 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अनु.जा.) के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के वरि. खण्डीय लेखाधिकारी श्याम बख्श, वि.नि.क्षे.-283 नानपारा के लिए लो.नि.वि. नि.ख.-1 के वरि. खण्डीय लेखाधिकारी एस.एस. यादव व ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के खण्डीय लेखाधिकारी विनोद कुमार, वि.नि.क्षेत्र 284-मटेरा के लिए स.न.ख.-3 के खण्डीय लेखाधिकारी विकास कुमार, वि.नि.क्षेत्र 285-महसी के लिए स.न.ख.-4 के खण्डीय लेखाधिकारी जावेद अहमद, वि.नि.क्षेत्र 286-बहराइच के लिए स.न.ख.-1 नानपारा के खण्डीय लेखाधिकारी अभिनव तिवारी व लो.नि.वि. नि.ख.-3 के खण्डीय लेखाधिकारी सै. हामिद अली, वि.नि.क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए स.न.ख.-1 बहराइच के खण्डीय लेखाधिकारी विवेक मिश्रा व लो.नि.वि. नि.ख.-2 के खण्डीय लेखाधिकारी अरूण त्रिपाठी तथा 288-कैसरगंज के लिए स.न.ख.-7 बहराइच के खण्डीय लेखाधिकारी हरे कृष्णा को लेखा टीम में नियुक्त किया गया है। जबकि स.न.ख. नानपारा के खण्डीय लेखाधिकारी विकास सक्सेना को रिज़र्व में रखा गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने