औरैया // थाना फफूंद क्षेत्र के गाँव कल्याणपुर में बीते दिनों हुई मारपीट की गम्भीर घटना को NCR में दर्ज किए जाने से नाराज पीड़ित शनिवार शाम को आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों के साथ थाने पहुँचे और थाने का घेराव करते हुए पुलिस की ढिलमुल कार्रवाई के प्रति गहरी नाराजगी जताई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने गुस्साए लोगों को शान्त कर निष्पक्ष जाँच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया कल्याणपुर निवासी नीलम देवी पत्नी रविंद्र कुमार ने थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि 22 दिसंबर को गाँव के ही दबंगो ने एक मुकदमें में उन पर समझौते का दबाव बनाया था मना करने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई कर थी जिसमें उसे काफी चोटें आई थी, चीख पुकार सुनकर जब उसका पति आया तो आरोपियों ने पति को भी जमकर पीटा मारपीट होते देख आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर हम दोनों को बचाया पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब मामले की शिकायत थाने में की गई तो पुलिस ने आरोपियों का पक्ष लेते हुए उन लोगों के खिलाफ सिर्फ NCR ही दर्ज की इधर, आरोपी अब उसे धमका रहे हैं इसी बात से नाराज पीड़ित गाँव के लोगों के साथ थाने पहुँची और वहाँ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया महिला आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की माँग कर रही थी मामला बढ़ता देख पुलिस सटपटा गयी और थाने के सभी सिपाही मिलकर लोगों को समझाना शुरू कर दिया इसके बाद थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने गुस्साएं ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया और बताया कि डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने