भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान हेतु स्वीप प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया

भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु तैयार की गई 06 लघु फिल्मों की वीडियो सीडी का विमोचन किया

आयोग ने निर्वाचन विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर, गीत एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ किया

आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता एक्सप्रेस बस को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया गया

लखनऊः दिनांक: 30 दिसम्बर, 2021

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज 30 दिसम्बर, 2022 को योजना भवन, लखनऊ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता एक्सप्रेस बस को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया गया। यह मतदाता एक्सप्रेस बस 18 जनवरी, 2022 तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगी और आयोग के उद्देश्य ‘‘संकल्प हमारा न टूटे, कोई मतदाता न छूटे’’ को मजबूत करेगी।
भारत निर्वाचन आयोग ने इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान हेतु स्वीप प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस दौरान आयोग ने प्रदर्शनी में लगाये गये माॅडल बूथ एवं माॅडल पिंक बूथ तथा अन्य स्टाॅलों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में मतदाता जागरूकता के लिए लगाये गये लोकतंत्र का वृक्ष, नुक्कड़ नाटक, चुनाव पाठशाला, कठपुतली गीत/नाटक तथा वोट के महत्व को प्रदर्शित करने वाले स्टालों का निर्वाचान आयोग द्वारा अवलोकन किया गया। आयोग ने लखनऊ के स्वीप आईकाॅन स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी को शाॅल देकर सम्मानित किया। साथ ही आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले दिव्यांग को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चन्द्रा ने बच्चों के अनुरोध पर सेल्फी भी खिंचवायी।
भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु तैयार की गई 45 सेकेण्ड से लेकर डेढ़ मिनट तक की 06 लघु फिल्मों की वीडियो सीडी का विमोचन किया। साथ ही मतदाता जागरूकता एवं नैतिक मतदान हेतु लोक संगीत पर आधारित गाने की आडियो सीडी का भी विमोचन किया। इस दौरान आयोग ने निर्वाचन विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर, गीत एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ किया। इन स्वीप स्टाॅलों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी तथा सभी प्रकार के मतदाताओं के लिए बूथों में की जाने वाली सुविधाओं के बारे में आयोग को अवगत कराया गया।
स्वीप प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर लोक गायक रवि शंकर देहाती एवं उनकी टीम द्वारा मतदाता जागरूकता पर लोक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में लखनऊ जनपद की स्वीप टीम द्वारा निर्वाचन आयोग के अतिथियों का सम्मान किया गया।
लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया को प्रदर्शित करने के लिए लगाये गये स्टाॅल में आयोग द्वारा स्पेसीमेन वोटिंग मशीन में बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया को दिखाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश ने आयोग को लखनऊ जनपद की चुनाव तैयारियों के संबंध में अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चन्द्रा, निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार एवं श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय, जनरल सेक्रेटरी श्री उमेश सिन्हा, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त श्री चन्द्र भूषण कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला, उप चुनाव आयुक्त श्री नितेश व्यास एवं श्री टी.श्रीकन्ठ, अपर निर्वाचन अधिकारी डाॅ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, डायरेक्टर जनरल श्रीमती शेफाली बी. शरन, डायरेक्टर श्री पंकज श्रीवास्तव एवं संतोष अजमेरा, ज्वाइंट डायरेक्टर श्री अनुज चन्दक, सेक्रेटरी श्री अजय कुमार, अण्डर सेक्रेटरी श्री प्रफुल्ल अवस्थी सहित निर्वाचन कार्यालय एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सम्पर्क सूत्र: सी0एल0 सिंह/सुनील कुमार कनौजिया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने